आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, लेकिन मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को दाहोद पुलिस ने मेघनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है, जो इस रिपोर्ट को मध्य प्रदेश सरकार को सौंपेगी. रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय के शरीर में कोई आतंरिक या बाहरी चोट नहीं मिली है.
मध्य प्रदेश के मेघनगर पुलिस ने दाहोद पुलिस से यह रिपोर्ट ली है. इसके अलावा अक्षय का विसरा भी पुलिस को सौंप दिया गया है.