व्हॉर्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को व्याख्यान के लिए न्योता मिला.
केजरीवाल ने साफ किया कि उन्हे नरेंद्र मोदी की जगह न्योता नही मिला है. बहुत सारे लोगों को आमत्रिंत किया गया हैं और वो भी उनमें एक है.
पार्टी ने सोमवार रात को पुष्टि की कि अरविंद केजरीवाल को व्हॉर्टन से 23 मार्च को स्पीच का इन्विटेशन आया है.
केजरीवाल विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाषण देंगे. हालांकि 23 मार्च से ही वह दिल्ली में अनशन पर भी बैठ रहे हैं. ऐसे में उनके सामने टाईम मैनेज करना भी एक चुनौती होगी.