गणतंत्र दिवस परेड के लिए कड़ी सुरक्षा देखते हुए मेट्रो सेवा में 26 जनवरी के दिन आंशिक कटौती की गई है. इसके अलावा सभी मेट्रो पार्किंगस्थल 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. डीएमआरसी के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
जानें किस रूट पर क्या है बदलाव
हुडा सिटी सेंटर से जहांगीरपुरी लाइन का प्रवेश और निकास सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. पटेल चौक और रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन का प्रवेश और निकास सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा. केन्द्रीय सचिवालय का इस्तेमाल स्टेशन लाईन 2 और लाईन 6 के बीच यात्री टेून बदलने के लिये कर सकेंगे.द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर (लाईन 3) और वैशाली से यमुना बैंक (लाईन 4) पर मंडी हाउस और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन एक घंटे के लिए 10.45 से बंद रहेंगे.
छोटी दूरी तक तीन ट्रेन चलाई जाएंगी. इनमें पहली नोएडा सिटी सेंटर से इंद्रप्रस्थ तक दूसरी वैशाली से यमुना बैंक और तीसरी द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंबा रोड तक चलेगी.केन्द्रीय सचिवालय में केन्द्रीय सचिवालय से बदरपुर (लाईन 6) के लिए प्रवेश एवं निकास सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा और लाइन 2 और लाइन 6 के बीच यात्रियों के लिए ट्रेन बदलने के लिये ही इसका इस्तेमाल हो सकेगा.