भारत ने बुधवार को 62वां गणतंत्र दिवस मनाया. गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने झंडा फहरा कर राजपथ पर परेड की शुरुआत की इजाजत दी. उन्होंने भव्य परेड की सलामी दी. इसके बाद गणतंत्र दिवस परेड समारोह परंपरागत तरीके से आयोजित किया गया. इसी समारोह की झलकियां.
11:45 AM: राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का समापन.
11:40 AM: परेड के अंत में आईएल-78, दो एएन-32, दो डॉरनियर, पांच जगुआर, पांच मिग-29 और तीन एसयू-30 एमकेआई विमानों का फ्लाई पास्ट हुआ.
11:39 AM: सीमा सुरक्षा बल के मोटरसाइकल सवार दल ‘जांबाज’ ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया.
11:35 AM: परेड में 686 बच्चे राजस्थानी लोकनृत्य, असम के ‘दहल थुंगरी’ और पंजाब के भांगड़ा की पेशकश दी.
11:31 AM: क्षेत्रीय व स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत.
11:28 AM: वीरता पुरस्कार के विजेता बच्चों ने फूलों से सजी गाड़ियों में राजपथ पर मार्च किया.
11:24 AM: जिन राज्यों की झांकियां राजपथ पर दिखीं वो हैं: असम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, सिक्किम व त्रिपुरा.
11:22 AM: राजपथ पर कुल 23 झांकियों को पेश किया गया. इनमें 13 राज्यों के और 10 विभिन्न मंत्रालयों व विभागों की झांकियां शामिल थीं.
11:21 AM: पंचायती राज मंत्रालय ने अपनी झांकी के द्वारा पंचायतों की जरूरत और उसके सशक्तिकरण को दिखाया है.
11:19 AM: रेलवे ने अपनी झांकी में नोबल पुरस्कार विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा इस्तेमाल किए गए कोच की नकल को दर्शाया गया.
11:17 AM:स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी झांकी में उच्च स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों से बचने का संदेश दिया. स्वस्थ्य हो हमारा गुलिस्तां... के गीत के साथ यह संदेश दिया गया.
11:16 AM:मानव संसाधन मंत्रालय ने प्रस्तुत की निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा पर आधारित झांकी. इस झांकी में ‘कोई बच्चा अब नहीं रहेगा शिक्षा से दूर... मिला है शिक्षा का अधिकार... पढ़ना है हमें पढ़ना है...’ की गूंज दिखी.
11:15 AM:कृषि मंत्रालय की झांकी ने सिंचाई और कृषि साधनों में नए तकनीक को दर्शाया.
11:14 AM:विज्ञान और तकनीक की झांकी ने ‘खोज और विज्ञान के आओ नए नए आयाम चुनें...’ का संदेश दिए.
11:13 AM:पर्यावरण मंत्रालय ने प्रस्तुत की बायोडायवर्सिटी और जीवनयापन पर आधारित झांकी.
11:13 AM:पंचायती राज मंत्रालय ने अपनी झांकी के द्वारा पंचायतों की जरूरत और उसके सशक्तिकरण को दिखाया है.
11:12 AM:पीडब्ल्यूडी ने ‘सेव टाइगर सेव ऑवर अर्थ’ नामक झांकी प्रस्तुत की.
11:11 AM:जम्मू-कश्मीर की झांकी में बुराई पर सच्चाई की जीत को प्रदर्शित किया गया.{mospagebreak}
11:10 AM:पंजाब की झांकी में मेंहदी की रस्म को दिखाया गया है. किस तरह से पंजाबी शादी में मेंहदी की रस्म होती है और लड़कियां समूहों में नृत्य करती हैं.
11:09 AM:मध्य प्रदेश ने अपनी झांकी में बाघ प्रिटिंग को प्रदर्शित किया है. यह कला धार जिले के बाघ गांव की देन है जिसे वहां के आदिवासियों ने सदियों पहले ईजाद किया था.
11:08 AM:दिल्ली के झांकी प्रमुख जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि 'सांस्कृतिक और धार्मिक सदभाव' विषय पर आधारित इस झांकी में राजधानी में होंने वाले सभी तीज-त्योहारों को दिखाया गया है.
11:08 AM: सिक्किम की झांकी में बुराई को नष्ट करने के लिये बौद्ध मठों में हर वर्ष होने वाले समारोह की झलक दिखलायी गई.
11:06 AM:'बिहार की सूफी परम्परा' थीम पर आधारित बिहार की झांकी में मनेर स्थित 'मखदूम याहिया मनेरी' के मजार मनियार मठान को दिखाया गया है जिसका साहित्यिक अर्थ 'संगीतमय शहर' होता है.
11:05 AM:कर्नाटक की झांकी में बीदर की हस्तकला का नमूना दिखाया गया.
11:03 AM:केरल की झांकी में मोहनीअट्टम और कुच्चीपुड़ी नृत्य के समन्वय से तैयार 'पकरनट्टम नृत्य' को दिखाया गया है.
11:01 AM:गुजरात की झांकी में बुद्धिस्ट हेरिटेज को दिखाया गया.
10:58 AM: त्रिपुरा की पेशकश में पृथ्वी की पूजा ‘खारची’ की झकल दिखलायी गई. ‘खारची’ त्रिपुरा का उत्सव है जो समुदाय के बीच सौहार्द्र और एकता बनाये रखने के संदेश पर आधारित होता है. इस दौरान आदिवासियों के 14 ईश्वरों की पूजा की जाती है.
10:55 AM:महाराष्ट्र ने अपनी झांकी में पहली बार अपनी लोक कला लावणी को पेश किया है.
10:52 AM:असम की झांकी श्रीमंत शंकर देव पर आधारित. भगवत पुराण की प्रसिद्ध कथा विष्णु पुराण को इस झांकी का आधार बनाया गया है. इस झांकी में अंकिया नट या भाओना में भक्त प्रह्लाद से जुड़े भगवत पुराण के दृश्यों को दिखाया गया.{mospagebreak}
10:50 AM:उड़ीसा के झांकी बारहवीं शताब्दी के प्रसिद्द कवि जयदेव द्वारा गीतगोविंद की रचना करते हुए दिखाया गया.
10:48 AM:संस्कृति मंत्रालय ने अपनी झांकी में गुरू रविन्द्र नाथ टैगोर की 150वीं जयंती पर शांति निकेतन की संस्कृति को दिखाने की कोशिश की है. इसमें रविन्द्र नाथ टैगोर के साथ महात्मा गांधी को भी बैठे हुए दिखाया गया है जो टैगोर से बातचीत कर रहे हैं.
10:45 AM:सुबेदार गुरुदयाल सिंह के नेतृत्व में सिख रेजीमेंट के पाइपरों ने अपने धुन से राजपथ गुंजा.
10:37 AM:लक्ष्मी बिश्नोई की नेतृत्व में महिला सीनियर कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया.
10:33 AM:मध्य प्रदेश के 45 कैडेटों ने ‘कदम कदम बढ़ाए जा...’ के धुनों के साथ परेड में भाग लिया.
10:32 AM:पुरुषोत्तम बहादुर के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस के जवानों ने राष्ट्रपति को सलामी दी.
10:31 AM:144 जवानों के दस्ते के साथ रेलवे के जवानों ने राष्ट्रपति को सलामी दी.
10:30 AM:परेड की अगुवाई दिल्ली एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मानवेंद्र सिंह ने किया.
10:29 AM:थलसेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर भी परेड में शामिल.
10:27 AM:टी-90 टैंक ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका बहुनाली रॉकेट की लांचर प्रणालियां परेड में.
10:25 AM:वायुसेना की झांकी में सूचना तंत्र पर आधारित प्रणाली आफनेट को पेश किया गया.
10:23 AM:नौसेना ने तलवार वर्ग की पनडुब्बी के मॉडल भी पेश किए.
10:21 AM:नौसेना ने विमानवाहक पोत विराट और समुद्री विमान मिग-29 के मॉडल पेश.
10:20 AM:पांच मिग-29 विमानों ने राष्ट्रपति को सलामी दी.
10:18 AM:5 जगुआर हमलावर विमानों ने तीर की आकृति बनाते हुए राष्ट्रपति पाटिल को सलामी दी
10:17 AM: तीन सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान त्रिशूल की आकृति बनाते हुए आसमान में गुजरे.
10:15 AM:पहली बार स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस दर्शकों के सामने.{mospagebreak}
10:13 AM:थलसेना की ओर से टी-90 टैंक ब्रह्मोस मिसाइल ने भी परेड में भाग लिया.
10:12 AM:पिनाका बहुनाली रॉकेट की लांचर प्रणालियां भी इस मौके पर परेड में दिखाई दी.
10:11 AM:राजपथ पर शुरू हुआ परेड.
10:05 AM:मेजर ज्योतिन सिंह को अशोक चक्र मिला.
10:00 AM:राष्ट्रगाण धुन बजाई जा रही है.
9:55 AM:मुख्य अतिथि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ पहुंचे.
9:55 AM:उप राष्ट्रपति भी राजपथ पहुंचे.
9:52 AM: प्रधानमंत्री राजपथ पहुंचे.
9:45 AM: प्रधानमंत्री इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पहुंचे.