scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस परेड की खास बातें: पहली बार दिखेगी 'मन की बात' की झांकी

9वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना परेड में अपनी ताकत दुनिया को दिखाएगी. इसके साक्षी आसियान देशों के प्रमुख भी बनेंगे, जो इस बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
X
AIR की झांकी का हिस्सा होगी मन की बात
AIR की झांकी का हिस्सा होगी मन की बात

Advertisement

राजधानी दिल्ली के राजपथ पर आज देश की आन-बान-शान दिखेगी. 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना परेड में अपनी ताकत दुनिया को दिखाएगी. इसके साक्षी आसियान देशों के प्रमुख भी बनेंगे, जो इस बार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं. परेड में काफी खास चीज़ें देखने को मिलेंगी. पढ़ें क्या...

# पहली बार परेड में शामिल होगा महिला मोटरसाइकिल डेयरडेविल्स दस्ता शामिल होगा.

# परेड में आसियान देशों का एक दस्ता भी हिस्सा लेगा.

# वायुसेना के 5 Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर भारतीय तिरंगे को लेकर आसमान में उड़ान भरेंगे.

# बीएसएफ जवानों का दस्ता ऊंटों के साथ भी शामिल होगा. इनके अलावा 51 घोड़े भी दस्ते भी शामिल होंगे.

# परेड में ऑल इंडिया रेडियो की झांकी भी शामिल होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' भी झांकी का हिस्सा होगी.

Advertisement

# गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आसियान देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं

आपको बता दें कि राजपथ से शुरू होकर परेड लाल किले तक पूरा 8 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस रास्ते में मोबाइल हिट टीम, विमान-रोधी प्रणाली, शार्पशूटर्स को तैनात किया गया है. आस-पास के इलाके में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरों की मदद से परेड मार्ग पर आवाजाही कर लोगों पर नजर रखी जा रही है. हवाई क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए विमान-रोधी बंदूकों सहित हवाई सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं.

मध्य दिल्ली में 60000 सुरक्षाकर्मी तैनात

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के 60,000 जवानों को मध्य दिल्ली में तैनात किया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने भीड़-भाड़ वाले बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अधिक महत्व वाले प्रतिष्ठानों को संवेदनशील स्थानों के रूप में चिन्हित किया है और उन्हें सुरक्षित बनाने की पूरी तैयारी की गई है.

Advertisement
Advertisement