हरियाणा के झज्जर में गोत्र विवाद का मामला लगातार उलझता जा रहा है. रविंद्र की पत्नी ने अब इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए महिला आयोग से गुहार लगाई है. ढ़राणा खाप पंचायत ने एक बार फिर अपने तुगलकी फरमान में कहा है कि रविन्द्र और उसके परिजनों को गांव छोड़कर जाना ही होगा.
पंचायत के इस फैसले के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. तनाव के बीच गांव में धारा 144 लगा दी गई है. इस झड़प में 18 पुलिसवाले घायल हो गए थे. इधर, पंचायत का कहर झेल रहे रविन्द्र की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस बीच रविन्द्र की पत्नी शिल्पा ने महिला आयोग से गुहार लगाई है. महिला आयोग ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल, ढराना के रहने वाले रविन्द्र के गांव में जिस गोत्र के लोगों का बहुमत है, रविन्द्र की पत्नी भी उसी गोत्र की है.ऐसे में पंचायत का कहना है कि वो रिश्ते में उसकी पत्नी नहीं बल्कि बहन होगी और रविन्द्र को अपनी पत्नी को तलाक दे देना चाहिए.