scorecardresearch
 

मोदी कैबिनेट में फेरबदल 27 के बाद कभी भी, दोबारा रक्षा मंत्री बन सकते हैं जेटली!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जनवरी को केंद्रीय मंत्रियों की बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि इसके बाद कभी भी कैबिनेट फेरबदल हो सकता है. नए मंत्रियों में असम और यूपी का प्रतिनिधित्व बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जनवरी को सभी केंद्रीय मंत्रियों की बैठक बुलाई है. इसे कैबिनेट फेरबदल से पहले की कवायद माना जा रहा है. माना जा रहा है कि यूपी चुनाव की तैयारी के लिए यह फेरबदल किया जा रहा है. इसमें यूपी के कुछ सांसदों को मंत्री पद दिया जा सकता है.

इसी महीने होगा यह बदलाव
अंग्रेजी अखबार एशियन एज ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा. ऊर्जा सहित दूसरे मंत्रालयों में फेरबदल किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि यह कैबिनेट विस्तार या फेरबदल 27 जनवरी के बाद इसी महीने के भीतर कर लिया जाएगा.

किसे मिल सकता है मंत्री पद
असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. अबकी बार बीजेपी वहां सरकार बनाने का सपना देख रही है. इसे देखते हुए असम से सांसद रमन देका को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वह असम की मंगलडोई सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं. वह 2006 में असम बीजेपी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं, बिहार से पूर्व सीएम सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा के रास्ते कैबिनेट में लाया जा सकता है.

Advertisement

जेटली और पर्रिकर भी बदलेंगे!
वहीं, दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा और वित्त मंत्रालय में भी बदलाव हो सकता है. अरुण जेटली दोबारा रक्षा मंत्री बन सकते हैं. वहीं, पीयूष गोयल प्रमोट होकर वित्त मंत्री बनाए जा सकते हैं. जेटली अभी वित्त मंत्री हैं, वहीं रक्षा का जिम्मा मनोहर पर्रिकर पर है. गोयल के पास पावर और कोल मिनिस्ट्री हैं. पहले वित्त और रक्षा दोनों मंत्रालय जेटली के ही पास थे. नवंबर 2014 में पर्रिकर को गोवा से लाया गया था. यह साफ नहीं है कि पर्रिकर को क्या जिम्मा दिया जाएगा.

यह बदलाव क्यों?

  • यूपी और असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन्हें देखते हुए दोनों राज्यों का प्रतिनिधित्व बढ़ाना मकसद.
  • बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद अमित शाह और पीएम मोदी की जोड़ी पर दबाव भी है. 
  • कहा तो यह भी जा रहा है कि संघ का दबाव है कि जो मंत्री आउटपुट नहीं दे पा रहे, उन्हें हटाया जाए. 
  • पश्चिम बंगाल में भी चुनाव होने हैं, लिहाजा केंद्र सरकार की छवि बदलना संघ की पहली प्राथमिकता है.

जाने वाले मंत्रियों का क्या होगा
जाने वाले मंत्री बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की नई टीम में शामिल किए जा सकते हैं. शाह का भी अगले तीन साल के लिए अध्यक्ष बने रहना तकरीबन तय है. 27 जनवरी को होने वाली मंत्रियों की बैठक बीते एक महीने में दूसरी है. पहली बैठक 17 दिसंबर को हुई थी.

Advertisement

अब तक सिर्फ एक बार बदलाव
नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट ने 26 मई, 2014 को शपथ ली थी. उसके बाद उनकी कैबिनेट में सिर्फ एक बार नवंबर, 2014 में बदलाव हुआ था. उसी बदलाव के वक्त मनोहर पर्रिकर को केंद्र लाया गया था और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. पर्रिकर के अलावा तब बड़े चेहरों में शिवसेना के सुरेश प्रभु भी शामिल थे, जिन्हें रेल मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था. 9 नवंबर 2014 तक सदानंद गौड़ा रेल मंत्री थे. चौदह महीने बीत गए, तब से मोदी की कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement