scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा पर हमला आतंकवादियों में बौखलाहट का नतीजा

पिछले 30 दिनों में जिस तरीके से आतंकियों की जिलावार लिस्ट बनाकर सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में काम कर रही हैं. उससे आतंकियों में एक तरीक़े की बौखलाहट है.

Advertisement
X
बौखला गए हैं आतंकी
बौखला गए हैं आतंकी

Advertisement

पिछले 30 दिनों में जिस तरीके से आतंकियों की जिलावार लिस्ट बनाकर सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में काम कर रही हैं. उससे आतंकियों में एक तरीक़े की बौखलाहट है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ घाटी में इस समय लोकल और विदेशी आतंकियों में सबसे ज्यादा लश्कर के आतंकी सक्रिय हैं. आजतक के पास मौजूद आतंकियों की लिस्ट के मुताबिक़ कश्मीर घाटी में 136 के आसपास लश्कर के आतंकी मौजूद हैं. ये सभी आतंकी लश्कर के मुख्य कमांडर अबू दुजाना के नेतृव में सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं.

ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ हाफिज़ सईद का दाहिना हाथ और उसका सबसे खास सैफुल्ला साज़िद जट पाकिस्तान में बैठकर अबू दुजाना को कश्मीर घाटी में हमले करने और सुरक्षा बलों के हथियार छीनने के लिए ब्रेन वाश करता रहा है. पर इस बार कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकी दुजाना के खास स्माइल ने अमरनाथ यात्रा पर हमले को अंजाम दिया.

Advertisement

कौन है अबु इस्माइल

अबु इस्माइल अनंतनाग और आसपास के इलाकों में लश्कर का कमांडर है. इसे ही शुरुआती जांच में खुफिया एजेंसियां अमरनाथ हमले का सूत्रधार और इसे अंजाम देनेवाला शख्स मान रही हैं. करीब 22 साल का इस्माइल पाकिस्तान में मीरपुर का रहनेवाला है और पिछले 4 साल से वह अनंतनाग और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है. लश्कर सरगना अबु दुजाना के बाद इस्माइल लश्कर के लिए घाटी में नंबर दो की हैसियत रखता है.

पहले दुजाना काफी सक्रिय था लश्कर के लिए, लेकिन बुरहान की मौत के बाद इस्माइल की सक्रियता काफी बढ़ गई है. घाटी में पिछले साल हुई बैंक लूट की कम से कम चार वारदात में इस्माइल का नाम सामने आया है. इसमें से एक के सीसीटीवी में वो साफ दिख रहा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर के महीने में कुलगाम में बैंक लूट, नवंबर के महीने में बड़गाम बैंक लूट और दिसंबर के महीने में पुलवामा में दो बैंक लूट की घटना में सीधे तौर उसकी भूमिका सामने आई है.

 

 

Advertisement
Advertisement