scorecardresearch
 

थोक कीमतों से दोगुने पर बिक रही प्याज, कौन खा रहा पैसा, मोदी सरकार चिंतित

थोक और खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में भारी फर्क ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सरकार जमाखोरों पर सख्ती की बात कह रही है, इसके बावजूद दिल्ली, इंदौर, चंडीगढ़ और मुंबई जैसे शहरों में प्याज के थोक और खुदरा मूल्य में काफी अंतर है.

Advertisement
X
Onion Prices
Onion Prices

थोक और खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में भारी फर्क ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. सरकार जमाखोरों पर सख्ती की बात कह रही है, इसके बावजूद दिल्ली, इंदौर, चंडीगढ़ और मुंबई जैसे शहरों में प्याज के थोक और खुदरा मूल्य में काफी अंतर है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर दी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की थोक मंडी में प्याज पिछले हफ्ते तक 12.75 रुपये प्रति किलो मिल रहा था. लेकिन खुदरा बाजार में इसकी 24 रुपये तक थी. एक अधिकारी के मुताबिक, 'यह चौंकाने वाली बात है कि आजादपुर मंडी से बाहर आने के बाद प्याज की कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है. लगता है कि बिचौलिए कुछ ज्यादा ही पैसा खा रहे हैं.'

सिर्फ दिल्ली नहीं, मुंबई में भी प्याज की थोक और खुदरा कीमत में करीब 10 रुपये का अंतर देखने को मिल रहा है. हालांकि कोलकाता में यह अंतर 5 रुपये का है. आगरा में यह अंतर 3 रुपये और हैदराबाद और बेंगलुरु में यह अंतर 2 रुपये का है.

Advertisement
Advertisement