गोवा के पर्यटन मंत्री नीलकांत हलर्णकर ने कहा कि मादक पदार्थां के सेवन के लिये बदनाम रेव पार्टियों को राज्य के तटवर्ती पर्यटन क्षेत्रों में रोकने में समय लगेगा.
हलर्णकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘व्यावहारिक रूप से इन पर एक ही बार में कड़ाई बरतना व्यवहार्य नहीं है. इसमें समय लगेगा.’’ फ्रांसिस्को मिकी पचेको के इस्तीफा देने के बाद पर्यटन मंत्री बने राकांपा विधायक ने कहा कि राज्य के गृह विभाग को इस संबंध में कार्रवाई करना होगी.
हलर्णकर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य में अधिक पर्यटकों को आकषिर्त करने की रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि भारत में बलात्कार की सबसे ज्यादा घटनाएं गोवा में होती हैं. मैं यह सुनिश्चित कराना चाहता हूं कि यहां पर्यटक सुरक्षित रहें. वे यहां आ सकते हैं और शांति के साथ छुट्टियों का मजा ले सकते हैं.’’