scorecardresearch
 

रेवा की स्टीयरिंग अब महिन्द्रा के हाथ

वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अब इलेक्ट्रिक कार कंपनी रेवा का स्टीयरिंग अपने हाथ में लेगी. कंपनी ने रेवा में 55.2 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है.

Advertisement
X

Advertisement

वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अब इलेक्ट्रिक कार कंपनी रेवा का स्टीयरिंग अपने हाथ में लेगी. कंपनी ने रेवा में 55.2 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है.

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अध्यक्ष (आटोमोटिव कारोबार) पवन गोयनका ने कहा, ‘यह महिन्द्रा के लिए एक प्रमुख रणनीतिक अधिग्रहण है इससे दोनों कंपनियां एक-दूसरे की पूरक होंगी.’ उन्होंने कहा कि महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के वैश्विक वितरण नेटवर्क के साथ रेवा के वाहनों की बाजार हिस्सेदारी तेजी से बढ़ने की संभावना है. समझौते के तहत महिन्द्रा रेवा के नए बोर्ड में महिन्द्रा की ओर से पांच निदेशक, जबकि रेवा की ओर से दो निदेशक नामित होंगे.

दोनों कंपनियों ने आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी में प्रवर्तकों से 55.2 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी और 45 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश करेगी.

Advertisement

अधिग्रहण के बाद कंपनी का नाम बदलकर महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल कंपनी हो जाएगा जिसके चेयरमैन महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अध्यक्ष पवन गोयनका होंगे.

वहीं रेवा के डिप्टी चेयरमैन एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी चेतन मैनी महिन्द्रा रेवा में प्रौद्योगिकी प्रमुख की भूमिका निभाएंगे.

Advertisement
Advertisement