वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अब इलेक्ट्रिक कार कंपनी रेवा का स्टीयरिंग अपने हाथ में लेगी. कंपनी ने रेवा में 55.2 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है.
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अध्यक्ष (आटोमोटिव कारोबार) पवन गोयनका ने कहा, ‘यह महिन्द्रा के लिए एक प्रमुख रणनीतिक अधिग्रहण है इससे दोनों कंपनियां एक-दूसरे की पूरक होंगी.’ उन्होंने कहा कि महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के वैश्विक वितरण नेटवर्क के साथ रेवा के वाहनों की बाजार हिस्सेदारी तेजी से बढ़ने की संभावना है. समझौते के तहत महिन्द्रा रेवा के नए बोर्ड में महिन्द्रा की ओर से पांच निदेशक, जबकि रेवा की ओर से दो निदेशक नामित होंगे.
दोनों कंपनियों ने आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक कार कंपनी में प्रवर्तकों से 55.2 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी और 45 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश करेगी.
अधिग्रहण के बाद कंपनी का नाम बदलकर महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल कंपनी हो जाएगा जिसके चेयरमैन महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अध्यक्ष पवन गोयनका होंगे.
वहीं रेवा के डिप्टी चेयरमैन एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी चेतन मैनी महिन्द्रा रेवा में प्रौद्योगिकी प्रमुख की भूमिका निभाएंगे.