यूपीए सरकार ने डीजल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सीसीपीए की बैठक में यह फैसला लिया गया. बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.
ऩई दरों के हिसाब से आपके शहर में क्या होगी डीजल की बढ़ी कीमतें....
शहर |
पहले |
अब |
दिल्ली |
41.32 रुपये प्रति लीटर |
46.32 रुपये प्रति लीटर
|
मुंबई |
46.25 रुपये प्रति लीटर |
51.25 रुपये प्रति लीटर
|
कोलकाता |
42.76 रुपये प्रति लीटर |
49.76 रुपये प्रति लीटर
|
चेन्नई |
42.76 रुपये प्रति लीटर |
49.76 रुपये प्रति लीटर
|
लखनऊ |
44.05 रुपये प्रति लीटर |
49.05 रुपये प्रति लीटर
|
अहमदाबाद |
45.89 रुपये प्रति लीटर |
50.89 रुपये प्रति लीटर
|