क्यूबा में हाल में वर्षों बाद सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने आने वाले 84 वर्षीय फिदेल कास्त्रो ने कहा है कि आधी शताब्दी पहले उन्हें सत्ता तक पहुंचाने वाली क्रांति के आदर्श उनमें अब भी जीवित हैं.
सरकारी मीडिया में छपे कास्त्रो ने लेख में कहा, ‘मैं बदला नहीं हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा उन नीतियों और आदर्शों में पूरा विश्वास है जो मैंने क्रांतिकारी बनने के दौरान अपनाए थे.’
कास्त्रो ने वर्ष 2006 में गेस्ट्रोइनटेस्टीनल सर्जरी कराने की वजह से अपने छोटे भाई राउल को देश की कमान सौंपी थी लेकिन वह क्यूबन कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख बने हुए हैं.
आपरेशन के बाद फिदेल सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे लेकिन पिछले तीन सप्ताह में वह कम से कम आठबार सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं.