scorecardresearch
 

उग्रवादियों के बारे में सूचना देने पर मिजोरम सरकार ने रखा एक लाख का इनाम

विधानसभा कमेटी की टीम पर घात लगा कर किये गये हमले में हमार उग्रवादियों के एक नेता मलसॉमकिमा को मणिपुर के दूर-दराज वाले इलाके में आठ मई को पुलिस ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.

Advertisement
X

मिजोरम सरकार ने उग्रवादियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में सूचना देने वालों को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिये जाने की घोषणा की है. ये घोषणा 28 मार्च को राज्य विधानसभा की एक कमेटी के सदस्यों पर घात लगाकर कर हमला करने की घटना में शामिल मणिपुर स्थित हमार पीपुल्स कन्वेंशन (डेमोक्रैट्स) के पांच उग्रवादियों को लेकर की गई है.

Advertisement

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिकारिक बयान में कहा गया है राज्य के विधानसभा कमेटी की टीम पर घात लगाकर किये गये हमले में तीन पुलिस कर्मियों की मृत्यु हो गयी थी.

इनमें से तीन उग्रवादी थंगलॉमवेल, रिनसांग और लालरोहुओल मणिपुर के रहने वाले हैं जबकि लालचविमाविया और जैकब मिजोरम के रहने वाले हैं.

विधानसभा कमेटी की टीम पर घात लगा कर किये गये हमले में हमार उग्रवादियों के एक नेता मलसॉमकिमा को मणिपुर के दूर-दराज वाले इलाके में आठ मई को पुलिस ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.

घात लगा कर किये गये हमले में शामिल एक अन्य उग्रवादी रेउबेन ललराममविया को असम के हमरखावलिइन गांव में 22 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि समूह के कमांडर लालबियकलियाना को मणिपुर के दूर-दराज वाले इलाके में 16 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

राज्य के गृह मंत्री आर लालजिरलियाना ने कहा है कि एचपीसी (डी) के साथ शांति वार्ता तब तक नहीं हो सकती जब तक 28 मार्च को घात लगा कर किये गये हमले में पुलिस कर्मियों से छीना गया हथियार वापस नहीं कर दिया जाता.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement