चीन के सुदूर पश्चिमी हिस्से की पुलिस आतंकवादी गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना देने वालों को 1,500 डॉलर से 15,000 डॉलर तक का ईनाम देगी.
जन सुरक्षा विभाग की प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की सूचना देने वाले संदिग्धों की सजा की अवधि भी कम कर दी जाएगी.
शिंजियांग की वेबसाइट पर इस अभियान की घोषणा की गई है. शिंजिंयाग जातीय संघर्ष और कुछ समय से उयगुर के अलगावादी आंदोलन से प्रभावित रहा है.