scorecardresearch
 

मोदी लहर का असर, पश्चिम बंगाल में बीजेपी से जुड़ रहे हैं मुस्लिम

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद एक और चौंकाने वाला राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल के कई ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोग बीजेपी से शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
X
महिला बीजेपी समर्थक
महिला बीजेपी समर्थक

लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का फायदा बीजेपी को पश्चिम बंगाल में भी मिला. भले ही पार्टी ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब नहीं हुई लेकिन उनके वोट शेयर में भारी इजाफा रिकॉर्ड किया गया. 2009 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 6.14 प्रतिशत वोट पाने वाली बीजेपी को इस बार 17.5 फीसद वोट मिले.

Advertisement

चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद एक और चौंकाने वाला राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल के कई ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. खासकर उन इलाकों में जहां पार्टी के वोट शेयर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस आशय की खबर छापी है अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने.

अखबार के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाके खासकर जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कूचबिहार लोकसभा सीट और रायगंज, बालूरघाट और नाडिया के कुछ इलाकों में सैकड़ों मुस्लिम परिवार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इन इलाकों में बीजेपी योगदान कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. 16 मई को नतीजे होने घोषित के बाद से ही राज्य के इन इलाकों में पार्टी ने इस कार्यक्रम का आगाज कर दिया था.

हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया के जरिए अब तक कितने लोग बीजेपी में शामिल हुए, इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा तो नहीं है. पर स्थानीय बीजेपी इकाई के मुताबिक सिर्फ जलपाईगुड़ी इलाके में करीब 50000 लोग पार्टी से जुड़े हैं.

Advertisement

इस राजनीतिक घटनाक्रम की कई वजहें बताई जा रही है. मुस्मिल समुदाय के लोग राजनीतिक विश्वास, डर और लेफ्ट नेतृत्व के कमजोर होने की वजह से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय बीजेपी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर सिर्फ विकास की बात कर रहे है. वह लोगों को बता रहे हैं कि पार्टी के एजेंडे पर नौकरी, सुरक्षा और आर्थिक संपन्नता है न कि हिंदुत्व. जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement