scorecardresearch
 

पैसों को लेकर इंडियन मुजाहिदीन में पड़ी दरार

पैसों को लेकर इंडियन मुजाहिदीन के आला कमांडर में विवाद की खबर सामने आई है. पाकिस्तान में छिपे बैठे इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक रियाज और इकबाल भटकल के बीच दूरी की वजह पैसे को बताया जा रहा है.

Advertisement
X
इंडियन मुजाहिद्दीन
इंडियन मुजाहिद्दीन

पैसों को लेकर इंडियन मुजाहिदीन के आला कमांडर में विवाद की खबर सामने आई है. पाकिस्तान में छिपे बैठे इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक रियाज और इकबाल भटकल के बीच दूरी की वजह पैसे को बताया जा रहा है.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो पिछले पांच सालों में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दोनों भाइयों को गड़बड़ी फैलाने के लिए तकरीबन पांच करोड़ रुपये की मदद की थी. आईएसआई ने जब भटकल बंधुओं से इन रुपयों का हिसाब मांगा तो दोनों कन्नी काटने लगे. रियाज के बारे में बताया जा रहा है कि उसने आईएसआई को छोड़ कर वजीरिस्तान के इलाके में सक्रिय अल कायदा और तहरीक ए तालिबान जैसे आतंकवादी संगठनों का दामन थाम लिया.

दिल्ली के जामा मस्जिद के पास एक कार बम धमाके के नाकाम हो जाने पर यासीन भटकल और कतील सिद्दिकी के बीच कहासुनी हो गई थी, और इसके लिए दोनों एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.

खुफिया सूत्रों की मानें तो यासीन के साथ तहसीन उर्फ मोनू के रिश्ते भी कोई बहुत अच्छे नहीं थे.

Advertisement
Advertisement