केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि 500 और 1000 रुपए के नोटों पर रोक लगने से पाकिस्तान में 'प्रिंटिग प्रेस' बंद हो जाएंगी, जहां जाली भारतीय नोट छापे जाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'साहसिक फैसले' के लिए बधाई देते हुए रिजिजू ने कहा कि इस कदम से भ्रष्टाचार और कालेधन पर काबू पाया जा सकेगा. वहीं आतंकवाद को फंडिंग और जाली भारतीय करेंसी के चलन पर भी रोक लगाई जा सकेगी.
रिजिजू ने कहा कि 1,000 और 500 के पुराने नोट अवैध होने से कराची और पेशावर में प्रिंटिंग प्रेस बंद हो जाएगी. रिजिजू के मुताबिक जाली नोट सुरक्षा एजेंसियों के लिए अब तक बड़ा सिरदर्द बने हुए थे. प्रधानमंत्री ने मंगलवार रात को 1000 और 500 रुपए के नोटों को अवैध किए जाने का ऐलान कर काले धन, जाली करेंसी और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया.