बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की कार शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार का शीशा टूटने से उनके सिर में चोट भी लगी. लालू राघोपुर जा रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में उनकी कार का शीशा टूट गया. कांच के टुकड़े लगने से उन्हें थोड़ी चोटें भी आईं. हादसे के तुरंत बाद उन्हें पटना के राजेश्वर नर्सिंग होम में ले जाया गया. अस्पताल में मरहम-पट्टी करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घंटेभर में अस्पताल से छुट्टी दे दी.