बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को रावण कहा है. राबड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा और उनकी सरकार को कंस की संज्ञा दी. राबड़ी के बयान पर बीजेपी बोली कि मोदी अपने अच्छे कर्मों के कारण रावण नहीं राम से तुलना के योग्य हैं.
गौरतलब है कि राबड़ी देवी के पति लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के चलते जेल में हैं. ऐसे में महिला नेता के सामने मुश्किल अपनी पार्टी को बचाए रखने की है. जल्द ही उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल एक परिवर्तन रैली करने जा रही है. इन दिनों राबड़ी उसी की तैयारियों में व्यस्त हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या रैली में नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक हमला बोला जाएगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि एक रावण है और एक कंस, हम दोनों पर हमला करेंगे. अपनी टिप्पणी का आशय स्पष्ट करते हुए राबड़ी बोलीं कि मोदी और बीजेपी रावण हैं, जबकि बिहार की नीतिश सरकार कंस.
राबड़ी देवी के इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली बोले कि ऐसे बयान देने से पहले राबड़ी देवी जी को याद करना चाहिए कि लालू प्रसाद जेल में करप्शन के कारण हैं.उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति महंगाई के दानव को चुनौती दे रहे हैं, भ्रष्टाचार को चुनौती दे रहे हैं और आशा की किरण जगा रहे हैं, वह रावण नहीं हैं. मोदी जी को राम के रूप में देखना ज्यादा उचित होगा.