ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कोई नव नियुक्त सांसद संसद में शपथ लेने से पहले ही राजनीति करने लगे लेकिन बिहार के महाराजगंज सीट के उप चुनाव में जीत हासिल करके संसद पहुंचे प्रभुनाथ सिंह ने ऐसा ही किया.
जेडीयू से अलग होकर आरजेडी के टिकट पर प्रभुनाथ सिंह बिहार के महाराजगंज सीट के उप-चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार को भारी अंतर से हरा कर सदन में आए हैं.
प्रभुनाथ ने सदन की सदस्यता एवं गोपनीयता की शपथ लेते समय भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग की. शपथ लेते समय प्रभुनाथ ने अध्यक्ष मीरा कुमार से कहा कि उन्होंने भोजपुरी में शपथ लेने के लिए आग्रह किया था लेकिन उन्हें विषयवस्तु हिन्दी में मिली है.
अध्यक्ष इस पर कहा, ‘तब हिन्दी में पढ़िए.’ इस पर प्रभुनाथ ने कुछ तीखे अंदाज में कहा, ‘हिन्दी पढ़नी तो आती है लेकिन इसे (भोजपुरी को) आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए क्यों नहीं कह देती हैं.’ इससे पहले भी सदन के सदस्य रहते प्रभुनाथ भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग सदन में उठाते रहे हैं.
सोनिया गांधी के विरोधी माने जाने वाले प्रभुनाथ सिंह ने लोकसभा सदस्य के रूप में सोमवार को शपथ ली लेकिन इस बार वह कांग्रेस अध्यक्ष के प्रशंसक माने जाने लालू प्रसाद के नेतृत्व में सदन में आए.
शपथ लेने से पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद प्रभुनाथ को सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति में बैठीं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलाने ले गये और उन्होंने सोनिया का अभिवादन किया. सोनिया ने भी मुस्करा कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
जेडीयू के लिए यह गहरा आघात माना जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार ने इसी सीट पर अपने वरिष्ठ मंत्री को खड़ा किया था. यह सीट आरज आरजेडी सांसद उमाशंकर सिंह के निधन के कारण खाली हुई थी. प्रभुनाथ को 2009 के चुनाव में उमाशंकर सिंह ने पराजित किया था.
शपथ लेने के बाद जब प्रभुनाथ सदस्यता पत्र पर हस्ताक्षर करने जा रहे थे तो उनकी पूर्व पार्टी जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कुछ कहा, जिस पर प्रभुनाथ उनकी ओर बढे और उनसे हाथ मिलाया.
प्रभुनाथ के अलावा गुजरात के बनासकांठा सीट से नवनिर्वाचित हरिभाई पार्थीभाई चौधरी, पोरबंदर सीट से विमहामेधालभाई हंसराजभाई रादड़िया, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनी गई प्रतिभा सिंह और पश्चिम बंगाल के हावड़ा सीट से निर्वाचित प्रसून बनर्जी ने सदन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सदस्यों ने मेज थपथपा कर नये सदस्यों का स्वागत किया.