scorecardresearch
 

राजद सांसद ने लालू पर राजशाही अंदाज में व्यवहार करने का आरोप लगाया

चिर-प्रतिद्वन्द्वी प्रभुनाथ सिंह को पार्टी में शामिल किये जाने से नाराज राजद सांसद उमाशंकर सिंह ने शनिवार को पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद पर राजशाही अंदाज में व्यवहार करने का आरोप लगाया.

Advertisement
X

चिर-प्रतिद्वन्द्वी प्रभुनाथ सिंह को पार्टी में शामिल किये जाने से नाराज राजद सांसद उमाशंकर सिंह ने शनिवार को पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद पर राजशाही अंदाज में व्यवहार करने का आरोप लगाया.

Advertisement

महाराजगंज लोकसभा सीट से सांसद उमाशंकर ने कल राजद संसदीय बोर्ड से उस समय इस्तीफा दे दिया था जब नवगठित बोर्ड में प्रभुनाथ को महत्वपूर्ण स्थान देने के साथ उम्मीदवारों के चयन की अहम जिम्मेदारी दी गई.

उमाशंकर सिंह ने कहा, ‘लालू जी राजा की तरह व्यवहार करते हैं. वास्तविक कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाना चाहिए. जो लोग काफी समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि लेकिन अभी पार्टी में इसके विपरीत काम हो रहा है. वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं के स्थान पर धन के थलों को तवज्जो दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement