राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के बीजिंग से लोयांग रवाना होने से पहले अजीबोगरीब स्थिति बन गयी जब उनके शिष्टमंडल में शामिल राजद सांसद रघुवंश प्रसाद समय पर हवाईअड्डे नहीं पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति को करीब 20 मिनट तक इंतजार कराया.
रवाना होने का समय स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे का था और राष्ट्रपति विदाई औपचारिकताओं के लिहाज से सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर पहुंच गयी थीं.
हालांकि राष्ट्रपति विमान में भी बैठ गयीं लेकिन प्रसाद अपने होटल से वहां समय पर नहीं पहुंचे और इसलिए विमान उड़ान नहीं भर सका.
पाटिल को चीन ईस्टर्न एयरलाइंस के एक चार्टर्ड विमान से उड़ान भरनी थी और उन्हें इसके लिए करीब 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. इसके अलावा इस अति महत्वपूर्ण उड़ान के लिए करीब आठ अन्य विमान भी प्रतीक्षा कर रहे थे.
प्रोटोकाल के मुताबिक विमान में सबसे बाद में राष्ट्रपति सवार होती हैं. छह दिवसीय चीन दौरे पर गयीं पाटिल मध्य चीनी शहर लोयांग में प्रसिद्ध व्हाइट हॉर्स बौद्ध मंदिर के उद्घाटन के लिए वहां की यात्रा पर हैं.
उनके प्रतिनिधिमंडल में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोध कांत सहाय और विदेश सचिव निरुपमा राव भी शामिल हैं. प्रतिभा पाटिल पिछले एक दशक में चीन की यात्रा करने वाली पहली भारतीय राष्ट्रपति हैं.
बाद में जब प्रसाद से लोयांग में देरी से आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें होटल की लिफ्ट चलाने में दिक्कत आयी, जहां वह ठहरे हुए थे. राजद सांसद ने कहा कि उन्हें पता नहीं चल रहा था कि अपने कमरे की चाबियों से किस तरह लिफ्ट चला सकते हैं.
उन्होंने दावा किया कि केवल एक मिनट की बात थी, जिसकी वजह से वह देरी से आए.