scorecardresearch
 

विपक्ष के हमलों पर लालू का करारा जवाब- गांजा-भांग खाकर नहीं की नीतीश से दोस्ती

बिहार में चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोस्ती को लेकर विरोधी खेमा लगातार हमले बोल रहा है, लेकिन इस सब के बीच शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि उन्होंने नीतीश कुमार के साथ गठबंधन पूरे होशोहवास में किया है.

Advertisement
X
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल)
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल)

बिहार में चुनाव से पहले लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोस्ती को लेकर विरोधी खेमा लगातार हमले बोल रहा है. लेकिन इस सबके बीच शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि उन्होंने नीतीश कुमार के साथ गठबंधन पूरे होशोहवास में किया है.

Advertisement

वैशाली की एक सभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए लालू ने ठेठ अंदाज में कहा कि नीतीश से राजनीतिक दोस्ती भांग और गांजा पीकर नहीं की है. मंच से लालू ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को घेरा और अपने चिरपरिचित अंदाज में लालू दाल के नमूने लेकर मंच पर चढ़े. लालू ने दाल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा.

सभा में अचानक शुरू हुआ हंगामा
वैशाली में आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद की सभा में उस वक्त हंगामा हो गया जब मंच से लालू के बेटे तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी. हैरानी की बात ये है कि इस दौरान मंच पर खुद लालू भी अपने बेटे के साथ मौजूद थे. मंच पर मौजूद महुआ से आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी जागेश्वर राय ने जैसे ही कहा कि वो लालू के चाहने पर ही चुनाव लड़ेंगे तो सभा में हंगामा शुरू हो गया.

Advertisement

सोनिया की इफ्तार पार्टी में नहीं जाएंगे लालू
इस बार सोनिया गांधी के इफ्तार की दावत में लालू प्रसाद शिरकत नहीं करेंगे. दावत 13 जुलाई को होनी है. राजनीतिक जानकार नीतीश की करीबी को लालू की सोनिया से दूरी मान रहे हैं. मोदी की लहर को बिहार में रोकने के लिए दो पुराने दोस्तों नीतीश और लालू ने हाथ मिलाया है.

Advertisement
Advertisement