तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद खाली हुई आरके नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसंबर को उपचुनाव कराया गया था, जिसकी मतगणना चल रही है. वोटों की गिनती में अब तक टीटीवी दिनाकरन आगे चल रहे हैं, जिसपर राज्यसभा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने खुशी जताई. साथ ही उन्होंने अपनी ही पार्टी बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
TN BJP record: A national ruling party gets a quarter of NOTA’s vote. Time for accountability
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 24, 2017
स्वामी ने अपनी ही पार्टी बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, 'तमिलनाडु बीजेपी का रिकॉर्ड: राष्ट्रीय सत्तारूढ़ पार्टी को NOTA के एक तिहाई मत हासिल हुए हैं. जवाबदेही का समय.' इससे पहले स्वामी ने दिनाकरन के आगे चलने पर खुशी जाहिर करते हुए भी ट्वीट किया था.
उन्होंने लिखा था कि दिनाकरण जीत की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि AIADMK के दोनों गुट 2019 लोकसभा चुनाव एक साथ आकर लड़ेंगे.
Dinakaran seems to have won the R K Nagar election caused by JJ death. I expect to see the two ADMK factions now to unite for 2019 LS poll
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 24, 2017
गौरतलब है कि तीसरे राउंड की काउंटिंग शुरू होने तक निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरण आगे चल रहे हैं. वो अन्नाद्रमुक और द्रमुक के उम्मीदवारों से काफी आगे हैं.
बता दें कि ये चुनाव दो धड़ों में बंटी AIADMK के लिए साख का सवाल बन गया है. वहीं, डीएमके उनके टकराव को भुनाने की कोशिश में है. इस उपचुनाव में 59 प्रत्याशी अखाड़े में हैं, लेकिन मुख्य रूप से मुकाबला मधुसूदनन, मरूथुगनेश और टीटीवी दिनाकरण के बीच है. यहां रिकॉर्ड 77% मतदान हुआ था.