गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आर के सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया से इनकार करते हुए कहा कि वह रिटायर नौकरशाह को पूर्व गृह सचिव नहीं मानते बल्कि राजनीतिक और बीजेपी का आदमी मानते हैं.
शिंदे ने कहा, ‘आर के सिंह अब राजनीतिक व्यक्ति हैं. उनके आरोप राजनीतिक हैं. वह अब बीजेपी के साथ हैं. मैं उन्हें पूर्व गृह सचिव के रूप में नहीं बल्कि बीजेपी के आदमी के रूप में देखता हूं. मैं उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.’
सिंह ने आरोप लगाया है कि शिंदे ने दिल्ली पुलिस की तबादलों और तैनाती में कथित रूप से हस्तक्षेप किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अंडरवर्ल्ड माफिया डान दाउद इब्राहिम को वापस लाने में अमेरिका द्वारा भारत की मदद किये जाने की गलत सूचना दे रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि शिंदे गृह मंत्री पद के लायक नहीं हैं और चिदंबरम उनके मुकाबले सौ गुना बेहतर थे. सिंह 13 दिसंबर 2013 को बीजेपी में शामिल हुए थे. वह बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गृहमंत्री ने कहा कि उनकी कांग्रेस पार्टी और मंत्रिमंडलीय सहयोगी पहले ही सिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं. कांग्रेस ने आर के सिंह की अवसरवादिता को लेकर सवाल उठाया है.
पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि आर के सिंह ने रिटायरमेंट के बाद यूपीए से कोई पद पाने की कोशिश की थी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह आर के सिंह के अवसरवादी बर्ताव से हैरत में हैं.