scorecardresearch
 

'आज तक' की महापंचायत में पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने दाऊद के खिलाफ कार्रवाई पर दिया जोर

पूर्व गृह सचिव और बीजेपी सांसद आर के सिंह का कहना है कि पाकिस्‍तान पर दाऊद इब्राहिम को सौंपने के लिए दबाव डालने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं है. 'आज तक' के खास कार्यक्रम 'महाचुनाव पर महापंचायत' में सिंह ने कहा कि पाकिस्‍तान दाऊद को सौंपने वाला नहीं है.

Advertisement
X
महाचुनाव पर महापंचायत
महाचुनाव पर महापंचायत

पूर्व गृह सचिव और बीजेपी सांसद आर के सिंह का कहना है कि पाकिस्‍तान पर दाऊद इब्राहिम को सौंपने के लिए दबाव डालने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं है. 'आज तक' के खास कार्यक्रम 'महाचुनाव पर महापंचायत' में सिंह ने कहा कि पाकिस्‍तान दाऊद को सौंपने वाला नहीं है. ऐसे में हमें उस पर दबाव डालना होगा. सिंह ने कहा, 'मेरी निजी राय है कि हमें कुछ करना चाहिए.'

Advertisement

इस सवाल पर कि अगर दाऊद और हाफिज सईद के खिलाफ भारत को कार्रवाई करनी चाहिए, कई सांसदों ने हाथ उठाकर समर्थन किया. एक सांसद ने तो यहां तक कहा कि पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को भी भारत आने से रोकना चाहिए क्‍योंकि वो दाऊद का रिश्‍तेदार है.

बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि इस बार के चुनाव में यह मुद्दा अहम रहा कि भारत कमजोर नहीं है, लेकिन दिख क्‍यों रहा है. सीमा पर जवानों के सिर कट जाते हैं, चीनी सैनिक हमारी सीमा में घुस आते हैं. एक तरफ बांग्‍लादेशी घुसपैठ होती है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी क्‍यों है? अरुणाचल से बीजेपी सांसद किरण रिजुजू ने कहा कि जब सीमा सुरक्षित होती है तो देश सुरक्षित होता है.

नरेंद्र मोदी की महाविजय पर 'आज तक' ने महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में मोदी के 100 सांसद जुटे.

Advertisement
Advertisement