पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने अपने सरकारी आवास की बिजली और पानी काटने के एक दिन बाद रविवार को कहा कि वह इस महीने की 25 तारीख तक अपना आवास खाली कर देंगे.
आरएलडी नेता ने कहा, 'मैं यहां 36 वर्षों से रह रहा था. मेरे पिता दिवंगत चौधरी चरण सिंह 1978 में यहां आए इसलिए यहां से हटने से पहले मुझे कई चीजें देखनी हैं. मुझे 11 अगस्त को नोटिस मिला और मैं 24-25 सितंबर तक हट जाउंगा. मैं इसे अनुचित नहीं मानता.' सिंह ने कहा कि उन्होंने घर ढूंढ लिया है और लीज पर दस्तखत कर दिया है.
पूर्व नागर विमानन मंत्री ने कहा, 'मैंने घर ढूंढ लिया है और लीज पर दस्तखत भी कर दिया है इसलिए जब वे नौ को आएं तो मैंने सूचित किया कि मैंने लीज पर दस्तखत कर दिया है, लेकिन अभी पितृपक्ष’ है. ऐसे में दो हफ्ते या इसके आसपास जैसे ही यह खत्म होता है, मैं चला जाउंगा.'
गौरतलब है कि सरकार ने शनिवार को अजित सिंह, जितेन्द्र सिंह और मोहम्मद अजहरूद्दीन सहित कई पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के बिजली-पानी की आपूर्ति काट दी थी. इन सभी ने सरकारी आवास खाली करने से इनकार किया था. इससे पहले पिछले हफ्ते पुलिस के साथ आवास खाली कराने पहुंचे दस्ते को अजित सिंह के तुगलक रोड स्थित आवास पर कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था.