scorecardresearch
 

मुंबई के माटुंगा में भीषण सड़क हादसा, तीन जख्‍मी

मुंबई के माटुंगा इलाके में आज तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए सायन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
हादसे में क्षतिग्रस्‍त कार
हादसे में क्षतिग्रस्‍त कार

मुंबई के माटुंगा इलाके में आज तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए सायन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार दादर से अंधेरी की तरफ जा रही थी. कार में तीन लोग सवार थे. इसी दौरान एक गली से अचानक ही एक टेम्‍पो निकला. टेम्‍पो सब्जियों से लदा हुआ था. ऐसे में कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और टेम्‍पो से टकरा गया. टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि टेम्‍पो पलट गया और कार में सवार तीनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची शिवाजी पार्क पुलिस ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. उन्हें तुरंत सायन हॉस्पिटल भेज दिया गया. टेम्‍पो का ड्राइवर किसी तरह बच गया और उसे थोड़ी बहुत चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने टेम्‍पो के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस रास्‍ता कराने में जुटी है. हादसे की वजह की भी पड़ताल हो रही है. दोनों वाहनों के ड्राइवरों में से कोई नशे में घुत तो नहीं था, इसकी भी जांच हो रही है.

Advertisement
Advertisement