उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नेशनल हाइवे पर रविवार रात को भयानक सड़क हादसा हुआ. हादसा इतना भीषण था कि इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा कैसे हुए, अभी इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.
अलीगढ़ के नेशनल हाइवे 91 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि रोडवेज़ बस की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में करीब 4 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
आधे घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं आधे घायलों को बुलंदशहर के अस्पताल में भेजा गया है. घटना गभाना थानाक्षेत्र के बुलंदशहर बॉर्डर पर हुई है.
घटना की सूचना पाते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. घायलों की मदद के साथ इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि घटना कैसे हुई और इस दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है?