भारत की सीमा पर दबाव बढ़ाने और दखल देने से चीन बाज नहीं आ रहा है. इस बार चीन के विरोध के बाद भारतीय सीमा के भीतर लद्दाख में सड़क का निर्माण बंद कर दिया गया है.
लद्दाख के डेमचौक में केंद्र सरकार की योजना नरेगा के तहत सड़क बन रही है, जिस पर चीनी सेना ने विरोध जताया है. विरोध के बाद वहां काम बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि हाल के महीनों में चीन भारत के अभिन्न हिस्सों को लेकर अनावश्यक टीका-टिप्पणी करता आ रहा है. उसने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अरुणाचल दौर पर भी विरोध जताया था, जिसका भारत ने समुचित जवाब दिया.