महंगी कारों और मोटरसाइकिलों के लिए अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करने के लिए तैयार रहें. दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त राजस्व जुटाने तथा लोगों को निजी वाहनों के इस्तेमाल से हतोत्साहित करने के लिए सोमवार को इन पर ‘रोड टैक्स’ बढ़ा दिया है.
दिल्ली मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, 25,000 रुपये मूल्य तक के दोपहिया पर रोड टैक्स की दर दो प्रतिशत ही रहेगी, लेकिन 25,000 से 40,000 रुपये तक की कीमत वाले दोपहिया पर रोड टैक्स की दर चार प्रतिशत होगी. 40,000 रुपये से अधिक मूल्य वाले दोपहिया पर छह प्रतिशत का रोड टैक्स लगेगा.
छह लाख रुपये तक की कारों पर रोड टैक्स की दर को दोगुना कर चार प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं छह लाख रुपये से दस लाख रुपये की कीमत वाली कारों पर अब सात प्रतिशत का रोड टैक्स लिया जाएगा. दस लाख रुपये से ज्यादा की कारों पर 10 प्रतिशत का रोड टैक्स लगेगा.
एक अधिकारी ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद रोड टैक्स की नई दरें लागू हो जाएंगी. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि रोड टैक्स को तर्कसंगत बनाना जरूरी था, क्योंकि पिछले कई दशकों से इसमें वृद्धि नहीं हुई है.