scorecardresearch
 

वाड्रा का पेट्रोल बिल भी भरती है सरकार: विजय जॉली

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके पर्सनल स्‍टॉफ का पेट्रोल का बिल भी भारत सरकार वहन करती है. यहां तक कि अगर वे विदेश शॉपिंग के लिए जाते हैं तो उसका बिल भी भारत सरकार चुकाती है.

Advertisement
X
रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके पर्सनल स्‍टॉफ का पेट्रोल का बिल भी भारत सरकार वहन करती है. यहां तक कि अगर वे विदेश शॉपिंग के लिए जाते हैं तो उसका बिल भी भारत सरकार चुकाती है. ये खुलासा किया है बीजेपी नेता विजय जॉली ने. विजय जॉली ने बाकायदा प्रेस रिलीज जारी कर यह दावा किया है.

Advertisement

इससे पहले भी रॉबर्ट वाड्रा लगातार विवादों में रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा के गुड़गांव में जमीन घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल भी खुलासा कर चुके हैं. आजतक भी रॉबर्ट वाड्रा के हरियाणा और राजस्‍थान में जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े का खुलासा कर चुका है.

नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा दिलाने के लिए रिश्‍वत दिए जाने के आरोपों के बीच जॉली ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. उन्‍होंने बताया कि भारत आने वाले अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने अपनी यात्रा, होटल और खाने आदि का खर्चा स्‍वयं उठाया है. भारत में किसी भी सरकार ने उनका यह खर्चा वहन नहीं किया है, जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है.

जॉली ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल का कोई भी खर्चा न तो अमेरिकी सरकार ने उठाया है और न ही भारत सरकार ने. उन्‍होंने कहा कि अमेरिका में कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलता. यहां तक कि राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के साथ खाने के लिए भी 60 से 70 हजार डॉलर प्रति प्‍लेट खर्च करने पड़ते हैं.

Advertisement

उन्‍होंने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के विषय में बताया कि उन लोगों ने मोदी से बात की और मोदी के करिश्‍मे ने काम किया और उन्‍हें तुरंत अमे‍रिका आने का न्‍यौता मिला तो इससे कांग्रेसियों और मोदी विरोधियों के पेट में दर्द होने लगा.

Advertisement
Advertisement