रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं और फेसबुक के जरिए पोस्ट कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 28 वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर रॉबर्ट वाड्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए उन्हें सच्चा प्रधानमंत्री करार दिया.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 की देर रात लिट्टे के आतंकियों ने कर दी थी. रॉबर्ट वाड्रा का यह पोस्ट उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए है.
रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि देश के लिए विजन रखने वाला शख्स, एक सच्चा प्रधानमंत्री. देश के लिए जान देने वाला शख्स. एक पारिवारिक शख्स जिसने सभी को प्यार किया. RIP.
रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं और कई मामलों पर फेसबुक के जरिए ही अपनी बात रखते रहे हैं. इससे पहले कई मौकों पर वह केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी राबर्ट वाड्रा के ससुर हैं.
इससे पहले पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी को पुलिस की ओर से एस्कार्ट मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज होकर जयपुर के बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठने की घटना के एक दिन बाद उन्होंने फेसबुक के जरिए पीएम मोदी पर जमकर हमला किया और तंज कसा कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. उन्होंने कहा कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते. यही बात हमारे प्रधानमंत्री पर भी लागू होनी चाहिए जो आए दिन दूसरों पर महत्वपूर्ण होने का तंज कसते रहते हैं. क्या यही अच्छे दिन हैं जो उनके भाई स्वयं अपने आप को एस्कॉर्ट गाड़ी दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं?
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर