संसद का मानसून सत्र शुरू होने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी राजनीतिक लड़ाई में कूद पड़े हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी का नाम लिए बिना देश के नेतृत्व पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, 'संसद शुरू हो गई है और इसी के साथ घटिया विभाजनकारी राजनीति भी. भारत के लोग बेवकूफ नहीं हैं.'
केंद्र सरकार पर संकेतों में टिप्पणी करते हुए उन्होंने लिखा, 'खेद की बात है कि भारत की अगुवाई ऐसे नेता कर रहे हैं.'
रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर इस पोस्ट के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.