कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा द्वारा हरियाणा में जमीन खरीद-फरोख्त में नियमों का उल्लंघन किए जाने पर आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे की जांच से हुए खुलासे के बाद इस मसले पर मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ.
जानें क्या था वाड्रा से जुड़ा पूरा मामला...
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही यूपीए सरकार के प्रमुख घटक दल डीएमके के सदस्य, लिट्टे के पूर्व प्रमुख प्रभाकरन के बेटे की कथित हत्या संबंधी पोस्टर लहराते हुए आसन के समक्ष आ गए. उधर विपक्ष की ओर से एआईएडीएमके सदस्य भी इसी मुद्दे को लेकर आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे.
दोनों ही पार्टियों के सदस्य इस मुद्दे को लेकर सरकार से श्रीलंका के खिलाफ अपना रुख कड़ा किए जाने की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर, बीजेपी सदस्य रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों में की गई कथित गड़बड़ियों पर चर्चा कराने की मांग करते हुए अपने स्थानों पर खड़े हो गए. अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों से शांत रहने तथा प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया लेकिन हंगामा थमते नहीं देख, उन्होंने कुछ ही मिनट बाद कार्यवाही स्थगित कर दी.
राज्यसभा की भी यही हालत रही. प्रमुख राजनीतिकों के संबंधियों के जमीन सौदों में कथित गड़बड़ी, इटली द्वारा भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी अपने मरीनों को भारत भेजने से इनकार और श्रीलंका में तमिलों की दुर्दशा के मुद्दे पर बीजेपी, एआईएडीएमके तथा कांग्रेस की सहयोगी डीएमके के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.