कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल कर 2 सप्ताह के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी है. कोर्ट ने इस मामले पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से 9 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कोर्ट से कहा है कि उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट और बिजनेस के काम से विदेश जाना है, इसलिए अनुमति दी जाए. अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होनी है.
याचिका पर सुनवाई टली
इससे पहले गुरुवार को ईडी की रॉबर्ट वाड्रा की जमानत अर्जी खारिज करने के लिए लगाई गई याचिका पर सुनवाई टल गई. जज के अवकाश पर होने के कारण यह सुनवाई टल गई थी. अब दिल्ली हाई कोर्ट 23 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
इससे पहले पिछले दिनों अजमेर शरीफ में अपनी धार्मिक यात्रा पर आए रॉबर्ट वाड्रा ने इशारों-इशारों में कहा था कि वो राजनीति में उतर सकते हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो वे राजनीति में आएंगे साथ ही चुनाव भी लड़ेंगे. रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि उनकी चुनाव लड़ने की पसंदीदा जगह मुरादाबाद ही रहेगी.
राह आसान नहींः रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि हमें मेहनत करनी पड़ेगी, इतना आसान नहीं है, खुद को साबित करना पड़ेगा और उसके बाद जनता को लगता है कि मैं उनकी जिंदगी में कोई बदलाव ला सकता हूं तो मैं राजनीति में जरूर आऊंगा. उनकी इच्छा मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की है.
वाड्रा ने कहा कि मैं सिर्फ मुरादाबाद से इसलिए चुनाव नहीं लड़ सकता क्योंकि वहां पर मेरी रिश्तेदारियां हैं. हमें वहां काम करना पड़ेगा. राजनीति में आकर जनता की सेवा करना हमारा धर्म है और हम पब्लिक लाइफ में रहते हैं तो लोगों से मिलते-जुलते रहते हैं.