scorecardresearch
 

जमीन सौदे पर सवाल से भड़के रॉबर्ट वाड्रा, पत्रकार के साथ की बदसलूकी

Advertisement
X
रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने सरेआम मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की. न्यूज एजेंसी एएनआई के पत्रकार के एक सवाल से वाड्रा इस तरह भड़के कि उन्होंने पत्रकार का माइक फेंक दिया और उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी पत्रकार और कैमरामैन से बदसलूकी की. हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख वाड्रा ने सफाई दी है. वाड्रा का कहना है, उन्हें नहीं पता था कि वो एएनआई का रिपोर्टर है.

Advertisement

एएनआई की एडिटर स्मिता प्रकाश ने आज तक से बात करते हुए बताया कि वाड्रा ने बदसलूकी की फुटेज मिटाने को कहा था. उन्होंने बताया कि वाड्रा की सुरक्षा में लगी एसपीजी ने पूरी फुटेज देखी, उसके बाद ही पत्रकार को वहां से जाने दिया. स्मिता प्रकाश ने कहा कि वाड्रा की बदसलूकी के मामले में कांग्रेस रुख साफ करे. उन्होंने कहा, मैं वाड्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी. इस बीच बीजेपी ने इस पूरे मामले को निंदनीय बताया और कहा कि दाल में जरूर कुछ काला है.

दरअसल न्यूज एजेंसी के पत्रकार ने रॉबर्ट वाड्रा से उनके जमीन सौदों को लेकर सवाल पूछा था. इस सवाल पर वाड्रा भड़क गए. उन्होंने ऑन कैमरा पूछा ‘आर यू सीरियस, आर यू सीरियस, आर यू सीरियस...?’ इसके बाद उन्होंने हाथ मारकर माइक एक ओर फेंक दिया.

Advertisement

माइक को एक ओर फेंककर वाड्रा आगे निकल गए, इसके बाद उन्होंने रिपोर्टर से गाली-गलौज भी की. आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से कहा ‘ये सब डिलीट कर दो.’ इसके बाद वाड्रा के निजी सुरक्षा अधिकारियों ने भी रिपोर्टर और कैमरामैन से बदसलूकी की. गौरतलब है कि वाड्रा के जमीन सौदों को लेकर कांग्रेस की खूब किरकिरी हो चुकी है.

हाल ही में पिछले 10 साल से हरियाणा में काबिज कांग्रेस की राज्य में बुरी तरह से हार हुई है. इसके बाद एक बार फिर रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदों की जांच की बातें सामने आ रही हैं.

बदले की भावना से काम नहीं करेंगे खट्टर
हालांकि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही दो मंत्रियों ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुए जमीन सौदे, विशेषकर रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े सौदे की न्यायिक जांच कराने की बात कही थी, और उसके एक दिन बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस मामले में बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की जाएगी, बल्कि कानून अपने तरीके से काम करेगा.

हरियाणा की पूर्ववर्ती भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के भूमि उपयोग में बदलाव (सीएलयू) से संबंधित फैसले और वाड्रा जमीन सौदे की जांच के बारे में पूछे जाने पर खट्टर ने कहा, ‘सभी शिकायतों पर कानून अपने तरीके से काम करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करेगी.’

Advertisement
Advertisement