scorecardresearch
 

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- मैं कोई वीआईपी नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने शनिवार को कहा कि वह कोई वीवीआईपी या वीआईपी नहीं हैं. वाड्रा ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका नाम देश के हवाईअड्डों पर जांच से मुक्त लोगों की सूची से हटा दिया जाए.

Advertisement
X
रॉबर्ट वॉड्रा
रॉबर्ट वॉड्रा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने शनिवार को कहा कि वह कोई वीवीआईपी या वीआईपी नहीं हैं. वाड्रा ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका नाम देश के हवाईअड्डों पर जांच से मुक्त लोगों की सूची से हटा दिया जाए.

वाड्रा ने सरकार के दोमुंहेपन को लेकर संदेह भी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार कहती है कि उनका नाम सूची से हटा दिया जाना चाहिए और दूसरी ओर सरकार सूची से नाम हटाती भी नहीं.

रॉबर्ट ने एक बयान में कहा, 'मेरे ऊपर खतरे को लेकर सरकार द्वारा जाहिर किए गए विश्लेषण में कथित तौर पर कहा गया है कि मुझे इस सूची में रहने की जरूरत नहीं है, फिर वीवीआईपी सूची से मेरा नाम हटाने और फिर उसे शामिल करने को लेकर यह दोहरी बात क्यों.'

उन्होंने कहा कि यह उनकी छवि खराब करने की किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है. रॉबर्ट ने कहा है कि देश के हवाईअड्डों पर प्रवेश और निकास द्वारों पर उनके साथ एक आम व्यक्ति जैसा बरताव किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि मुझे प्रत्येक हवाईअड्डे पर व्यक्तिगत तौर पर जाकर मेरा नाम मिटाना पड़े, क्या यह कारगर होगा? या यह मेरी छवि खराब करने की किसी साजिश का कोई हिस्सा है. मैं एक सामान्य नागरिक हूं, इसलिए कृपया मेरे साथ एक आम नागरिक की तरह बरताव करें, अन्यथा प्रत्येक भारतीय नागरिक का नाम वीवीआईपी सूची में शामिल करें और कृपया लोगों का समय बर्बाद न करें.'

वाड्रा ने कहा है कि उन्हें विशेष सुविधा लेने में रुचि नहीं है. उन्होंने अपने फेसबुक पृष्ठ पर जारी एक बयान में कहा है, 'मैं स्पष्ट हूं, लेकिन चाहता हूं कि संबंधित अधिकारी इस बात को समझेंगे कि मैं कोई वीवीआईपी या वीआईपी नहीं हूं.'

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement