scorecardresearch
 

महिला दिवस पर रॉबर्ट वाड्रा ने इन चार करीबी महिलाओं को किया सलाम

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ईडी की पूछताछ से लौटने के बाद उनके साथ इस दिन का जश्न मनाऊंगा. पहले ही 10 दिन में करीब 64 घंटे का समय दे चुका हूं और पूछताछ में सहयोग कर रहा हूं.

Advertisement
X
रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा और सास सोनिया गांधी के साथ( फोटो-फेसबुक)
रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा और सास सोनिया गांधी के साथ( फोटो-फेसबुक)

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने से पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह 'चार मजबूत' महिलाओं से घिरे होकर खुश हैं.

वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'सभी अद्भुत महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं. मुझे चार मजबूत महिलाओं- मेरी मां मौरीन वाड्रा, मेरी सास सोनिया गांधी, मेरी पत्नी प्रियंका गांधी और मेरी बेटी मिराया वाड्रा के अपने साथ होने की खुशी है. उन्होंने कहा कि इनका जिक्र करने के लिए मेहनती, साहसी, दयालु और दृढ़ निश्चयी जैसे शब्द काफी हैं.

वाड्रा ने कहा कि ईडी की पूछताछ से लौटने के बाद उनके साथ इस दिन का जश्न मनाऊंगा. पहले ही 10 दिन में करीब 64 घंटे का समय दे चुका हूं और पूछताछ में सहयोग कर रहा हूं. मुझे सच्चाई और न्याय पर भरोसा है. लंदन में विदेशी संपत्ति के स्वामित्व से संबंधित मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी वाड्रा से पूछताछ कर रहे हैं. ईडी अधिकारियों ने बताया कि वाड्रा सुबह 10.40 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति वाड्रा 19 मार्च तक अंतरिम जमानत पर हैं.

Advertisement

साथ में शेयर की फोटो

बता दें रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में दो तस्वीरें भी शेयर की है जिनमें से एक तस्वीर में रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां मौरीन वाड्रा और सास सोनिया गांधी के साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर उनकी बेटी और पत्नी प्रियंका गांधी की है.

इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी से पहले 12 फरवरी को पहले रॉबर्ट वाड्रा ने एक भावुक फेसबुक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने भगवान पर अपना ढृढ़ विश्वास जताया था और लिखा था कि भगवान उनकी मुश्किल घड़ी से निकलने में मदद करेगा. अपने भावुक पोस्ट में वाड्रा ने लिखा था कि उनकी मां ने एक कार दुर्घटना में अपनी बेटी को खोया अपने बीमार बेटे को खोया और इसके साथ ही उनके पति भी नहीं रहे.

Advertisement
Advertisement