प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा की गई छापेमारी पर रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को जवाब दिया है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पिछले 5 साल से उन्हें परेशान किया जा रहा है, ईडी के अधिकारियों ने उनके मंदिर को भी तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मैं कानून से ऊपर नहीं हूं, मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ये मामला करीब 7-8 साल से चल रहा है, लेकिन पिछले पांच साल में परेशानी बढ़ी है. अभी तक उनके पास जितने नोटिस आए हैं, सभी का जवाब दिया है. ईडी ने जो भी पूछा मैंने सही जवाब दिया है, मैं भागनेवाला नहीं हूं. इसी देश में हूं.
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा बोले कि जो भी मुझे झेलना है, मैं झेल रहा हूं. लेकिन मेरे परिवार को भी परेशान किया जा रहा है, चिंता के कारण मेरी मां स्ट्रेस में हैं और पिछले तीन दिन से अस्पताल में हैं. हमारे ऑफिस के ताले तोड़ दिए गए और बिगाड़ दिया गया.
उन्होंने कहा कि जो मामला कोर्ट में है उसपर बात करना सही नहीं है, मैं कानून से ऊपर नहीं हूं. मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं. ईडी जो कर रही है वह ज्यादती है.
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. हम 2019 में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर कुछ भी मोदी सरकार के साथ गलत होता है तो वह मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं.
आपको बता दें कि ईडी की तरफ से दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित रॉबर्ट वाड्रा के ऑफिस में छापेमारी की गई थी. इस दौरान ईडी करीब 16 घंटे तक वाड्रा के दफ्तरों में रही थी. जिसका आज रॉबर्ट वाड्रा ने जवाब दिया. ये छापेमारी की कार्रवाई रक्षा सौदे में कुछ लोगों द्वारा कथित रिश्वत लेने से जुड़े मामले को लेकर की गई थी.