scorecardresearch
 

Newswrap: वोट देने के बाद ट्रोल हुए रॉबर्ट वाड्रा, पढ़ें रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली में मतदान के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी ट्वीट की, लेकिन उन्होंने भारत का तिरंगा झंडा लगाने के बजाय पराग्वे के झंडे का चिन्ह लगा दिया. इसके बाद लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी वाड्रा (ट्विटर अकाउंट से ली गई तस्वीर)
रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी वाड्रा (ट्विटर अकाउंट से ली गई तस्वीर)

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट किया, ' हमारा अधिकार, हमारी ताकत!  आप सभी को  वोट डालने के लिए बाहर निकलना चाहिए. हमें अपने प्रियजनों के लिए अच्छा अच्छा भविष्य तैयार करने के लिए उन सभी की मदद करने की जरूरत है जो हमारे देश को धर्मनिरपेक्ष और सुरक्षित बनाए.' लेकिन इस ट्वीट के साथ पराग्वे के झंडे का चिन्ह लगाने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार रात 9 बजे तक 63.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसके अलावा फ्लाइट संख्या यूबी103 के आगे के पहिये नहीं खुलने से पायलट ने विमान को रनवे पर पिछले पहियों की मदद से उतारा. एक क्लिक में पढ़ें, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. पराग्वे के झंडे को तिरंगा समझ बैठे रॉबर्ट वाड्रा, फजीहत हुई तो ट्वीट किया डिलीट

Advertisement

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुए. इस दौरान दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक हस्तियां भी वोट डालने पहुंचीं. दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वोट डाले. प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी मतदान किया. मतदान के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने स्याही लगी उंगली के साथ सेल्फी ट्वीट की, लेकिन उन्होंने भारत का तिरंगा झंडा लगाने के बजाय पराग्वे के झंडे का चिन्ह लगा दिया. इसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

2. लोकसभा चुनावः छठा चरण- पश्चिम बंगाल में 80.35, यूपी में 54.29 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार रात 9 बजे तक 63.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 80.35 फीसदी और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 54.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.04 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जिसमें रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए.

3. VIDEO: लैंडिंग के वक्त विमान का अगला चक्का जाम, फिर भी बचा लीं 87 जानें

Advertisement

म्यांमार के मंडाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अ़ड्डे पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया. लोगों की सांसें उस वक्त थम गईं जब म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के एक विमान ने पिछले पहियों के जरिए इमरजेंसी लैंडिंग की. विमान में 82 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं. यह घटना सुबह 9 बजे की है. दरअसल फ्लाइट संख्या यूबी103 के आगे के पहिये नहीं खुलने से पायलट ने विमान को रनवे पर पिछले पहियों की मदद से उतारा. जैसे ही विमान लैंड हुआ, इसका आगे का हिस्सा रनवे पर घसीटते हुए रुका और उसमें से चिंगारियां निकलने लगीं. अगर थोड़ी सी चूक होती तो अंजाम पिछले हफ्ते रूस में हुए विमान हादसे जैसा हो सकता था, जिसमें 41 लोग मारे गए थे. लैंडिंग के वक्त यह विमान आग का गोला बन गया था.

4. PM मोदी का दिग्विजय पर निशाना, कहा- हवन करें या जनेऊ दिखाएं, अब नहीं बचेगी कांग्रेस

छठे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खंडवा में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. भोपाल गैस त्रासदी से लेकर पीएम ने सिख विरोधी दंगों की बात भी की. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ये कितने भी हवन करा दें, कितने भी जनेऊ दिखा दें लेकिन भगवा में जो आतंक के दाग लगाने की इन्होंने साजिश की है, उस पाप से ये बच नहीं पाएंगे.

Advertisement

5. टीम इंडिया पर IPL की थकान का असर नहीं, वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल शुरू होने से पहले वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए 'कार्यभार प्रबंधन' को अहम बताया, लेकिन इनमें से ज्यादातर ने इस लीग में लगभग सभी मैच खेले. वर्ल्ड कप अभियान शुरू करने से पहले तीन हफ्ते का समय है तो थकान दो बार की चैम्पियन टीम के लिए मुद्दा नहीं हो सकता, हालांकि हर कोई यह जानने के लिए बेताब होगा कि तेज गेंदबाजी इकाई कैसा प्रदर्शन करती है.

Advertisement
Advertisement