scorecardresearch
 

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- मैं अपना नाम VVIP लिस्ट से हटवाने के लिए तैयार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार कहा है कि वह अपना नाम उन लोगों की लिस्ट से हटवाने के लिए तैयार हैं, जिनका एयरपोर्ट पर तलाशी नहीं ली जाती. उन्होंने कहा कि वह इस कदम का इंतजार कर ही रहे थे क्योंकि वह कोई ‘अति विशिष्ट व्यक्ति ’नहीं हैं.

Advertisement
X
Robert Vadra
Robert Vadra

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार कहा है कि वह अपना नाम उन लोगों की लिस्ट से हटवाने के लिए तैयार हैं, जिनका एयरपोर्ट पर तलाशी नहीं ली जाती. उन्होंने कहा कि वह इस कदम का इंतजार कर ही रहे थे क्योंकि वह कोई ‘अति विशिष्ट व्यक्ति ’नहीं हैं.

Advertisement

लिखित सहमति देने को वाड्रा तैयार
वाड्रा ने कहा, ‘आखिरकार, मैं प्रसन्न हूं और इस तथाकथित सुरक्षा छूट विशेषाधिकार को खत्म किये जाने का इंतजार करता रहा हूं. यह विशेषाधिकार, जिसका कभी इस्तेमाल नहीं किया गया.’ वाड्रा ने कहा, ‘मैं इस वीवीआईपी सूची से अपना नाम हटाने के लिए लिखित सहमति देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहा हूं. मैं वीआईपी नहीं हूं और पहले भी इस पर अपना नजरिया व्यक्त कर चुका है. कृपया, कुछ-कुछ दिनों में इस खबर से लोगों के समय की बर्बादी बंद हो.’

खत्म हो सकता है वाड्रा का विशेषाधिकार
वाड्रा की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब केंद्र सरकार द्वारा उनका विशेषाधिकार खत्म करने की खबरें आई हैं. गृह मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय से दलाई लामा और वाड्रा सहित लोगों की 33 श्रेणियों की सूची की समीक्षा की उसकी योजना पर आगे बढ़ने को कहा है जिन्हें देश के हवाई अड्डों पर जामातलाशी से छूट मिली हुई है.

Advertisement
Advertisement