छिपा कर रखे गए विस्फोटकों से लेकर आतंकवादियों की तलाश तक के लिए दिल्ली पुलिस अब रोबोटिक यंत्र का सहारा लेगी.
3 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला ये रोबोट 113 किलो वजन उठा सकता है. पल भर में तेंदुए की तरह ये सीढ़ी पर भी चढ़ने का माद्दा रखता है और अँधेरे में भी देख सकता है. अपने सेंसर से ये विस्फोटक को ढूंढकर. उसे सुरक्षित जगह ले-जाकर डिफ्यूज़ भी कर सकता है.
हाल में खतरों की बढ़ती आशंका और कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को अब इस अनोखे रोबोट से लैस किया गया है. रिमोट कंट्रोल के जरिए 200 मीटर के दायरे में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.