scorecardresearch
 

रोजर फेडरर ने जीता ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन खिताब

रोजर फेडरर ने एंडी मरे को शिकस्‍त देकर चौथी बार ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन का खिता‍ब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही रोजर फेडरर के ग्रैंडस्‍लैम खिताबों की कुल संख्‍या 16 तक पहुंच गई है.

Advertisement
X

रोजर फेडरर ने एंडी मरे को शिकस्‍त देकर चौथी बार ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन का खिता‍ब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही रोजर फेडरर के ग्रैंडस्‍लैम खिताबों की कुल संख्‍या 16 तक पहुंच गई है.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विटजरलैंड के फेडरर ने पांचवीं वरीय स्काटिश खिलाड़ी मरे को 2 घंटे, 41 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 7-6 से मात दी. जीत हासिल करने के बाद फेडरर ने कहा, ‘‘यह खिताब फिर से जीतकर मैं बहुत खुश हूं. पिता बनने के बाद पहला ग्रैंडस्लैम जीतना बहुत अहम है.’’

Advertisement
Advertisement