एक हफ्ते पहले ही केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए आयोग की रिपोर्ट में कहा गया था कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी का रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला दलित नहीं था, लेकिन एक पुराने वीडियो से खुलासा हुआ है कि रोहित वेमुला दलित था. इस वीडियो में रोहित वेमुला खुद को दलित बता रहा है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में रोहित वेमुला कह रहा है 'जय भीम. मेरा नाम रोहित वेमुला है, मैं एक दलित हूं और गंटुर जिले से हूं. मैं साल 2010 से हैदराबाद यूनिवर्सिटी का स्टू़डेंट हूं, और अब सोशल साइंस डिपार्टमेंट में पीएचडी कर रहा हूं.'
दो मिनट की यह वीडियो रोहित वेमुला के सुसाइड करने से एक दिन पहले की है. रोहित वेमुला ने इसी साल 17 जनवरी को फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस बीच बीते 10 महीनों से पुलिस और मानव संसाधन मंत्रालय यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि रोहित वेमुला दलित था या नहीं.
रोहित वेमुला के दोस्तों का कहना है कि इस वीडियो से साफ पता लगता है कि वेमुला दलिता था. यह वीडियो फेसबुक कैंपेन के लिए रिकॉर्ड की गई थी.
वीडियो में वेमुला खुद को और अपने चार दलित दोस्तों को यूनिवर्सिटी हॉस्टल से निकाले जाने का जिक्र कर रहा है. वीडियो में वेमुला कह रहा है कि 'हाल ही में यूनिवर्सिटी ने पांच दलित छात्रों को सस्पेंड करने का फैसला लिया है और उन्हें हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों और हॉस्टल परिसर में हमारी उपस्थिति को क्रिमिनल एक्ट माना जाएगा.'
सूत्रों के मुताबिक वीडियो की विश्वसनीयता की जांच की जाएगी. रोहित वेमुला के दोस्त प्रशांत दोंता का कहना है कि जांच कर रहे अधिकारियों के लिए यह वीडियो एक बड़ा सबूत साबित हो सकता है. प्रशांत इस वीडियो में रोहित के पीछे बैठे दिख रहा है.