3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में अब एक और पूर्व वायुसेना प्रमुख संदेह के दायरे में आ गए हैं. इस घोटाले में अब पूर्व एयरचीफ नॉर्मन अनिल कुमार ब्राउन का नाम भी जुड़ गया है. सूत्रों ने आज तक को बताया कि सरकार इस सौदे में ब्राउन की भूमिका की भी जांच कर रही है.
ब्राउन का स्टाफ भी संदेह के दायरे में
जांच एजेंसियां ब्राउन के साथ-साथ उनके स्टाफ के रोल की भी जानकारी जुटा रही हैं. एनएके ब्राउन 31 जुलाई 2011 से 31 दिसंबर 2013 तक भारतीय वायुसेना के चीफ ऑफ द एयर स्टाफ रहे थे. अभी यह पता नहीं चल पाया कि है कि वीवीआईपी चॉपर डील में ब्राउन की क्या भूमिका रही थी, जिसको लेकर वो भी संदेह के दायरे में आए हैं.
पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी से 10 घंटे तक हुई थी पूछताछ
अगस्ता वेस्टलैंड डील में भूमिका को लेकर एक और पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से सोमवार को पूछताछ की गई थी. बिचौलियों से संपर्क रखने के आरोपी पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से सीबीआई ने सोमवार को 10 घंटे तक पूछताछ की थी. त्यागी से बुधवार को भी पूछताछ की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, त्यागी ने पूछताछ में अपनी पांच कंपनियां होने की बात स्वीकारी है.