‘स्पाट फिक्सिंग’ के संबंध में चौथे पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी की मिलीभगत के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) जांच कर रही है.
ब्रिटिश टैबलायड ‘द न्यूज आफ द वर्ल्ड’ द्वारा जारी एक बयान में दावा किया गया कि आईसीसी इस स्कैंडल को लेकर चौथे पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी की मिलीभगत के संबंध में भी जांच कर रही है.
क्रिकेट परिषद पहले ही पाकिस्तान के तीन दागी क्रिकेट खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत आरोपित कर मामले की जांच कर रही है.
अपने कल के प्रकाशन से पहले बयान जारी कर टैबलायड ने कहा कि वह ‘कानूनी कारणों से खिलाड़ी का नाम’ उजागर नहीं कर रहा है. टैबलायड ने हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाज यासिर हमीद के हवाले से कहा कि उनके साथी खिलाड़ी ‘लगभग हर मैच’ फिक्स कर रहे थे.
हमीद ने कहा, ‘‘वे पकडे (अब) गए हैं. वे यह (फिक्सिंग) लगभग हर मैच में कर रहे थे. स्काटलैंड यार्ड लंबे समय से उनके पीछे पड़ा था.’ इस खिलाड़ी ने कहा, ‘इससे मुझे गुस्सा आता है क्योंकि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हूं और वे हारने के लिए खेल रहे हैं.’ हालांकि जियो चैनल से बात करते हुए हमीद ने अपनी टीम के साथी खिलाडियों के खिलाफ ऐसे आरोप लगाने की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि उसने इस मुद्दे पर टीम प्रबंधक से बात की थी.