दिल्ली के मुख्यमंत्री का ताज कांटों भरा होने वाला है, इस बात का एहसास अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात ही हो गया होगा जब CNG-PNG के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी गई.
बढ़े दाम से नाराज दिल्ली के ऑटो यूनियन पर हड़ताल पर जाने की बात कह दी. केजरीवाल खुद मीडिया के सामने आए और बढ़े हुए दाम के पर सवाल उठाए व ऑटो यूनियन से दो दिन का वक्त मांगा. पर अब बीजेपी ने AAP पर ही सवाल उठाते हुए कहा है कि दाम बढ़ाने के पीछे कहीं नई सरकार की सहमति तो नहीं थी.
दिल्ली बीजेपी के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'बीजेपी विधायक दल दिल्ली में CNG के बढ़े हुए दाम की घोर निंदा करता है. हाल के दिनों में पहली बार एक खेप में इतनी बड़ी वृद्धि की गई. मेरा मानना है कि केंद्र सरकार का अधिकारी दाम बढ़ाने का कोई भी फैसला दिल्ली की नई सरकार के शपथ लेने के एक दिन पहले बिना उसके लोगों की सहमति के नहीं कर सकता. इसलिए हमारी मांग है कि बढ़े हुए दाम वापस लिए जाएं. अगर केजरीवाल की सरकार शपथ लेने से पहले दिल्ली को महंगाई का तोहफा देना चाहती तो इसे जनता स्वीकार नहीं करेगी.'
आंदोलन की धमकी देते हुए बीजेपी ने कहा कि अगर बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए जाते तो हम सड़कों पर उतरेंगे. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.'
शैडो कैबिनेट बनाएगी बीजेपी
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'जिस प्रकार से दुनिया के विकसित लोकतंत्रों में शैडो कैबिनेट का कंसेप्ट होता है जिसमें विपक्ष के नेता किसी भी विभाग के संदर्भ में अपने आप को विकसित करते हैं. उसी तर्ज पर हमारे 32 के 32 विधायक को उनकी रूचि और योग्यता के अनुसार एक विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी. हम शैडो कैबिनेट के कंसेप्ट को लागू करेंगे और पारदर्शी तरीके से एक सक्ष्म व समझदार विपक्ष का काम करेंगे.