scorecardresearch
 

रोनाल्डो के पुर्तगाल ने खेला आइवरी कोस्ट से गोलरहित ड्रॉ

दुनिया के दमदार स्ट्राइकरों में से एक क्रिश्टियानो रोनाल्डो के कुछ अच्छे प्रयासों के बावजूद पुर्तगाल को विश्व कप में आज यहां अफ्रीकी सनसनी आइवरी कोस्ट के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलकर फुटबाल महासमर में अपने अभियान का आगाज करना पड़ा.

Advertisement
X

दुनिया के दमदार स्ट्राइकरों में से एक क्रिश्टियानो रोनाल्डो के कुछ अच्छे प्रयासों के बावजूद पुर्तगाल को विश्व कप में आज यहां अफ्रीकी सनसनी आइवरी कोस्ट के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलकर फुटबाल महासमर में अपने अभियान का आगाज करना पड़ा.

Advertisement

रोनाल्डो की अगुवाई में पुर्तगाल ने ग्रुप जी के मैच में कुछेक अवसरों पर ‘लेस एलीफेंट’ के मजबूत रक्षण को तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह फिनिशिंग टच देने में असफल रहा. दूसरी तरफ से आइवरी कोस्ट भी एक घंटे से भी अधिक समय तक अपने स्टार स्ट्राइकर डिडियर ड्रोग्बा के बिना खेला जो चार जून को चोटिल हो गये थे. आइवरी कोस्ट ने हालांकि बीच बीच में हमला करके प्रतिद्वंद्वी को चित करने की अपनी रणनीति को अमल में लाने की पूरी कोशिश की.

‘मैन आफ द मैच’ रोनाल्डो का कमाल खेल के दसवें मिनट में ही देखने को मिला जब वह अपनी टीम को बढ़त दिलाने के करीब पहुंच गये थे. दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक इस स्टार स्ट्राइकर ने 25 मीटर की दूरी से गेंद पर नियंत्रण बनाकर करारा शाट जमाया जो आइवरी कोस्ट के गोलकीपर बाबकार बैरी की पहुंच से भी दूर था लेकिन वह इंच भर की दूरी से बाहर निकल गया.{mospagebreak}आइवरी कोस्ट ने इसके बाद जवाबी हमले करने में देर नहीं लगायी. उसकी तरफ से 14वें मिनट में सियाका टियने ने गोल करने का पहला प्रयास किया जबकि इसके तीन मिनट बाद चीक टियोटे का बाक्स के पास लगाया गया शाट क्रासबार के उपर से चला गया.

Advertisement

रोनाल्डो ने पुर्तगाल की तरफ से कुछ अच्छे प्रयास किये लेकिन उन्हें डैनी, लिडसन और डेको से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल पाया. आइवरी कोस्ट ने दूसरी तरफ कुछ अवसरों पर अच्छा नियंत्रण बनाया. उसने दूसरे हाफ के शुरू में ही हमलावर तेवर अपनाये. गरविन्हो ने शुरू में ही पुर्तगाली गोलकीपर एडुआडरे को काफी व्यस्त रखा. इसके कुछ देर बाद सालोमान कालो का टोरे याया के पास पर 20 गज की दूरी से करारा शाट भी एडुआडरे की दीवार को नहीं भेद पाया.{mospagebreak}चार जून को हाथ तुड़वाने वाले ड्रोग्बा आखिर में 65वें मिनट में कालो की जगह मैदान पर उतरे. अपने कप्तान के आते ही आइवरी कोस्ट के दर्शकों का उत्साह भी बढ़ गया. विश्व कप में अब तक किसी भी स्थानापन्न खिलाड़ी का इतनी करतल ध्वनि से स्वागत नहीं हुआ.

पुर्तगाल ने हालांकि ड्रोग्बा प्रभाव को कम करने के लिये हमले की रणनीति अपनायी. उसे लगातार दो कार्नर मिले जिनमें से 72वें मिनट में रोनाल्डो ने गेंद गोल में भी डाल दी लेकिन इससे पहले रेफरी ने लीडसन के फाउल की सीटी बजा दी.

रोनाल्डो ने 79वें मिनट में 30 मीटर की दूरी से सधी हुई फ्री किक जमायी लेकिन वह क्रास बार के बायीं तरफ से थोड़ा उपर चली गयी. ड्रोग्बा ने इंजुरी टाइम में अपने पांवों का कमाल दिखाया लेकिन वह भी लक्ष्य भेदने में असफल रहे.

Advertisement
Advertisement